पटना, मई 24 -- दानापुर नगर परिषद क्षेत्र के पश्चिमी जजेज कॉलोनी में रोड नंम्बर चार में बालाजी अपार्टमेंट से जैसकन अपार्टमेंट तक सड़क पर नाले का पानी बह रहा है। भीषण गर्मी में सड़क पर जमा काले पानी की बदबू और मच्छरों का केंद्र बन चुकी है। जिससे आसपास रहने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने शुक्रवार को कार्यपालक पदाधिकारी से मुलाकात कर समस्या से अवगत कराया। लोगों ने उक्त समस्याओं से कई बार नगर परिषद के अधिकारी को अवगत कराया, लेकिन समस्या से निजात नहीं मिली। स्थानीय निवासी अजीत कुमार,सर्वानंद सिंह,इन्द्र देव,रामबाबू ने बताया कि हमलोग रॉयल सिटी मोहल्ला में रहते हैं। दो तीन रास्ते को जाने वाले सड़क के बीच में लगभग 20 से 25 फीट नारकीय हो गई है। एक तरफ चाहरदिवारी और दूसरी तरफ खटाल रहने से जमा पानी से होकर भी जाना मुश्किल...