पटना, दिसम्बर 6 -- दानापुर में चोरों ने एक बंद घर का ताला तोड़कर 1.5 लाख नकदी और सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर ली। पीड़ित ने शुक्रवार को दानापुर थाने में लिखित शिकायत की है। पुलिस मामले की जांच करते हुए सीसीटीवी खंगालने में जुटी है। इमलीतल निवासी मोहम्मद जावेद उर्फ गुड्डू ने पुलिस को बताया कि पूरा परिवार चार दिनों पहले रिश्तेदार से मिलने चंडीगढ़ गये थे। पड़ोस के लोगों से घर का मुख्य दरवाजा टूटे होने की जानकारी मिली। इसके बाद अपने रिश्तेदार रियाज अहमद को घटना के बारे में बताया। रियाज ने घर पहुंचा तो देखा कि ताला टूटा हुआ है और कमरे में सामान बिखरा है। दूसरे तले पर रखे गोदरेज और अलमारी का लॉक भी टूटे थे। उसमें रखे नकदी और जेवरात गायब थे। मकान मालिक के आने के बाद जेवरात के कीमत का आकलन किया जाएगा। थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार भारद्वाज ने बताया कि...