पटना, दिसम्बर 2 -- दानापुर पुलिस ने नासरीगंज गंगा घाट पर जुटे दो बदमाशों को कट्टा और एक कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों में गोला रोड झखड़ी महादेव निवासी रौशन कुमार उर्फ विरजन और गाभतल मुसहरी निवासी मनीष मांझी है। सिटी एसपी (पश्चिमी) ने बताया कि नासरीगंज घाट पर कुछ युवकों से हथियार के साथ जुटे होने की सूचना मिली। जिस पर थानाध्‍यक्ष प्रशांत कुमार भारद्वाज ने टीम के साथ छापेमारी कर दो बदमाशों को धर दबोचा। पूछताछ के बाद दोनों को न्‍यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...