सोनभद्र, जून 28 -- सोनभद्र। दानवीर भामाशाह की जयंती के अवसर पर कलक्ट्रेट सभागार में शनिवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर लखनऊ से मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण सभागार में किया गया। इस दौरान सर्वोच्च राजस्व कर देने वाले व सामाज में विशेष योगदान देने वाले व्यापारियों को सम्मानित भी किया गया। डीएम बीएन सिंह ने व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि दानवीर भामाशाह के पिता का नाम भारमल था, इनका जन्म 29 जून वर्ष 1547 को तत्कालीन राजस्थान के मेवाड़ राज्य में ओसवाल जैन परिवार में हुआ था। महाराणा प्रताप की सेना के प्रधान पद पर रहते हुए 18 जून, 1576 ई. को भामाशाह ने हल्दीघाटी का युद्ध में अप्रतिम वीरता का प्रदर्शन किया। इस मौके पर एडीशनल एसपी त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी, सीएमओ डा. अश्वनी कुमार, एआरटीओ, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी शै...