आगरा, जून 30 -- कस्बा में भामाशाह जयंती समारोह के अवसर पर रविवार को भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में भगवान शिव, राधाकृष्ण, हनुमान, गणेश समेत एक दर्जन से अधिक झांकियां शामिल रहीं। शोभायात्रा का शुभारंभ एटा रोड सिढ़पुरा से हुआ। अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुमन्त गुप्ता, चेयरमैन प्रतिनिधि शम्मीकपूर गुप्ता, पूर्व चेयरमैन विशाल बाबू गुप्ता, श्याम सुंदर गुप्ता, सुधीर बाबू गुप्ता, अवनीश गुप्ता, अनुभव गुप्ता, अवनीश गुप्ता, चिराग गुप्ता ने संयुक्त रूप से फीता काटकर शोभायात्रा को रवाना किया। शोभायात्रा कस्बा के एटा रोड, गंजडुंडवारा रोड, करतला रोड, धुमरी रोड, अमांपुर रोड सहित प्रमुख मार्गों से गुजरी। इस दौरान हनी गुप्ता, अमित गुप्ता, सौरभ गुप्ता, सोनू, निखिल, ऋषभ गुप्ता, अभिषेक गुप्ता, गुलशन समेत अन्य मौजूद रहे।

हिंदी ...