सहरसा, जून 14 -- सहरसा। चोरों ने सदर थाना क्षेत्र के गांधी पथ स्थित दान पेटी तोड़ कर रूपया चोरी की घटना को अंजाम दिया ।मामले में बजरंग बली मंदिर कमिटी के सचिव राजन कुमार ने सदर थाना में आवेदन देकर कार्रावाई करने की मांग की है। उन्होंने बताया कि दानपेटी मे करीब चार पांच हजार रूपया था। सचिव ने बताया कि मार्च महीने में भी इसी प्रकार करीब दस हजार रुपये चोरी की घटना को अंजाम दिया ।पीड़ित की आवेदन पर पुलिस मामले की छानबीन कर कार्रवाई करने में जुटी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...