बगहा, मई 19 -- लौरिया। थानाक्षेत्र के लौरिया बेतिया मार्ग में स्थित पराउटोला में स्थित भगवान कोटेश्वर नाथ के मंदिर में लगे दानपेटी को तोड़ते हुए भक्तों ने पकड़ लिया और चोर को लौरिया पुलिस के हवाले कर दिया। रविवार को सुबह में कोटेश्वर शिव मंदिर में एक युवक को कुछ भक्तों ने टहलते हुए देखा, लेकिन उन्हें इस बात की आशंका नहीं थी कि युवक पूजा अर्चना करने के बजाय चोरी के उद्देश्य से मंदिर का परिक्रमा कर रहा है। कुछ देर बाद कुछ महादेव की पूजा करने गई तो देखा कि एक युवक दानपेटी को तोड़ चोरी कर रहा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...