बागपत, अगस्त 6 -- कोतवाली क्षेत्र के सरूरपुर गांव की गौशाला में मंगलवार की दोपहर दानपात्र को लेकर हंगामा हो गया। बताया जाता है कि कुछ लोग गौशाला पहुंचे और वहां दान किए गए रुपयों के संबंध में केयरटेकरों से पूछने लगे। केयरटेकरों ने जानकारी देने से इंकार कर दिया, जिसके चलते दोनों पक्षों के लोगों के बीच कहासुनी होने लगी। केयरटेकर हंगामा करते हुए गौशाला से पुलिस चौकी पर पहुंच गए। जिसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों को मौके पर बुलाया और विवाद की जानकारी ली। बताया जाता है कि शाम के समय दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया। जिसके बाद केयरटेकर वापस गौशाला लौट गए और गोवंशों की सेवा में जुट गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...