अलीगढ़, सितम्बर 10 -- दादों। थाना पालीमुकीमपुर क्षेत्र के गांव भहोंना कोटरा निवासी सलमान पुत्र अब्दुल ने बताया कि दोपहर के समय अपने गांव में मस्जिद के पास खड़ा एक आदमी से बात कर रहा था वहीं गांव का ही नदीम खान पुत्र नसरुद्दीन खान आकर अचानक गंदी-गंदी गाली देने लगा विरोध करने पर हाथापाई करते हुयें, मारपीट करने लगा। मेरे घर वालों ने मुझे मौके पर आकर बचाने का प्रयास किया तो उक्त व्यक्ति ने अन्य लोगों के साथ मिलकर मेरे घर वालों के साथ भी मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी है। पीड़ित ने थाना पाली में मारपीट का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। पुलिस तहरीर के आधार पर जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...