लखनऊ, अगस्त 13 -- लखनऊ, संवाददाता। सरोजनीनगर स्थित गोद लिए गए गांव दादूपुर के प्राथमिक विद्यालय में बीबीएयू ने उन्नत भारत अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित किया। यहां विद्यालय के प्रत्येक विद्यार्थी को राष्ट्रीय ध्वज वितरित किया गया। एक पेड़ मां के नाम पहल के तहत बच्चों व शिक्षकों को एक-एक पौधा दिया गया। उन्नत भारत अभियान के नोडल अधिकारी प्रो. नवीन कुमार अरोड़ा ने बच्चों को तिरंगे के महत्व, उसकी मर्यादा व सम्मान के बारे में जानकारी दी। अन्य शिक्षकों ने स्वतंत्रता दिवस के ऐतिहासिक महत्व, स्वतंत्रता संग्राम के अनेक चरणों, देश के वीर सपूतों के बलिदान और आजादी की लंबी लड़ाई के प्रेरक प्रसंगों को साझा किए। इस मौके पर बीबीएयू की प्रो. शिल्पी वर्मा, डॉ. राजश्री, एनएसएस समन्वयक डॉ. पवन कुमार चौरसिया, प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाचार्या अनीशा सिंह आदि...