अलीगढ़, दिसम्बर 11 -- n वृद्धा से लूट में शामिल दोस्त समेत नाती को भेजा जेल n सट्टे में हारे रुपये की घटना को छुपाने के िलए की लूट गोंडा, संवाददाता। क्षेत्र के गांव शेखूपुर की जगबीर देवी पत्नी रामगोपाल फौजदार अपने नाती के साथ ढांटोली केनरा बैंक से चालीस हजार रुपए निकालकर जा रही थी। इसी दौरान बाइक सवार रुपए सहित थेले को लूट कर भाग जाने की नाती ने रिपोर्ट अज्ञात में दर्ज कराई थी। मामले का संज्ञान लेते हुए इंस्पेक्टर सरिता सिंह ने दो घंटे में ही घटना का खुलासा कर दिया। लूट में नाती ने घटना की रूपरेखा तैयार कर अपने मित्र साथ मिल घटना को अंजाम दिया। घटना का खुलासा करते हुए इंस्पेक्टर ने बताया कि नाती ने ही अपने मित्र को समझाया कि मैं अपनी अम्मा के साथ रुपए निकालने बैंक आऊंगा वहां से तू उस बैग को हमसे लेकर के चले जान। मित्रा ने ऐसा ही किया। इंस...