बगहा, अक्टूबर 5 -- मझौलिया, एक प्रतिनिधि। मझौलिया प्रखंड के परसा गांव में शनिवार की दोपहर 12 बजे ठनका गिरने से दादी- पोती हुई मौत से गांव में कोहराम मचा हुआ है। मृतक के परिवार पर आफत टूट पड़ा है। मामला यह है कि परसा पंचायत के वार्ड नं एक निवासी शिवनाथ पाल की मुसमात सुदामा देवी (55)एवं लालसाहब पाल की पुत्री पिंकी कुमारी (11 ) अपने फूस के बंगले में बैठी थी,तभी अचानक ठनका गिर पड़ा। ठनका बंगले के छप्पर में छेदकर सीधे दोनों के शरीर पर गिर गया। थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि ठनका गिरने से दादी और पोती की मौत हुई है। दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कालेज अस्पताल में भेज दिया गया है। उधर, अंचलाधिकारी राजीव रंजन ने बताया कि आकाशीय बिजली गिरने से दादी-पोती सहित एक गाय की मौत हुई है।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है...