भागलपुर, जुलाई 24 -- भागलपुर। श्री दादीजी सेवा समिति द्वारा 27 जुलाई को चुनहारी टोला स्थित दादी मंदिर में सिंधारा उत्सव का आयोजन किया जाएगा। समिति के अध्यक्ष अनिल खेतान और महामंत्री ओमप्रकाश कानोडिया ने बताया कि कार्यक्रम में दादीजी की चूड़ी, हल्दी, मेहंदी, गजरा अर्पण के साथ भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। भजन गायक हेमंत राजस्थानी और युवराज भारतबाज अपनी प्रस्तुति देंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में लगभग 400 महिलाएं भाग लेंगी। उत्सव के समापन के उपरांत चटपटी संध्या का भी आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में मंत्री अरुण लाठ, मनोज चूड़ीवाला, दीपक नवलगढ़िया, अरुण क्षेत्रीयवाल, निगम खेमका, मनीष जलान, नरेश खेमका, अरविंद चिरानिया, अभिषेक सफद, अहलोक सरावगी एवं मुन्ना झुनझुनवाला आदि भूमिका निभा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...