कानपुर, दिसम्बर 11 -- कानपुर। श्री राणी सती दादी परिवार अपना 26वां मंगल महोत्सव 12 से 14 दिसंबर तक वृंदावन लान गीतांजलि गेस्ट हाउस, माल रोड मनाएगा। अध्यक्ष अखिल खेतान और उत्सव संयोजक सुनील जालान ने बताया कि शुभारंभ शुक्रवार को सिरकी मोहाल दादी जी मंदिर में महाभिषेक और मंगल कलश शोभायात्रा के साथ होगा। श्री दादी जी का शृंगार और पंडाल की साज सज्जा आकर्षक होगी। आशीष गोयल ने बताया कि कलश शोभायात्रा में राया कृष्ण की रासलीला का आकर्षक साज सज्जा के साथ सजीव चित्रण होगा। महामंत्री श्रीनाथ जालान ने बताया कि 13 दिसंबर को अखण्ड ज्योति व भजन संध्या और मंगल पाठ का आयोजन होगा। 14 दिसंबर को सुमधुर भजन, नृत्य नाटिका और महाआरती के साथ कार्यक्रम का समापन होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...