मेरठ, जून 29 -- थाना सदर बाजार अंतर्गत वेस्टर्न रोड पर रहने वाले एक व्यक्ति ने अपनी पड़ोस में रहने वाली महिला और उसके पोते को पेट्रोल छिड़ककर जान से मारने की धमकी दी है। वेस्ट एंड रोड स्थित दीवान पब्लिक स्कूल में रहने वाली पुष्पा पत्नी नरेंद्र कुमार ने बताया कि सोमवार को वह अपने घर पर मौजूद थी। दोपहर साढ़े तीन बजे मोहल्ले का ही रहने वाला रिंकू सोनकर पुत्र कालीचरण सोनकर पेट्रोल से भरी बोतल लेकर उनके घर पर आया और पुष्पा और उसके पोते अंशु सूद को जान से मारने की धमकी दी। आरोपी का कहना था कि अंशु सूद ने उसकी बहन टीना के साथ शादी की है। वह उसे जान से मार देगा। पीड़िता की तहरीर पर रिंकू सोनकर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...