गोपालगंज, मार्च 5 -- भोरे। एक संवाददाता स्थानीय थाने के खरपकवां गांव की एक युवती और उसके दादा को पूर्व के विवाद में मारपीट कर घायल कर दिया गया। मामले को लेकर गोपीचंद पटेल की पुत्री रागिनी कुमारी ने अपने ही गांव के वीर बहादुर पटेल, विनीता कुमारी, विनीत कुमार, विनय कुमार, रंजू देवी और बिंदु कुमारी के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें कहा है कि गत 27 फरवरी को रात में करीब नौ बजे वह अपने दरवाजे पर बैठी थी, उसी समय आरोपी पूर्व के विवाद को लेकर आकर गाली-गलौज करने लगे और विरोध करने पर घटना को अंजाम दिए। ----- मोटर पंप और साइकिल की चोरी भोरे,एक संवाददाता स्थानीय थाने के मथौली गांव में गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए एक वृद्ध के दरवाजे से बिजली का मोटर पंप व साइकिल की चोरी कर ली गई। मामले को लेकर थाने में उसी गांव के तीन लोग...