लखनऊ, मई 18 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता शाह नबी रजा ट्रस्ट की ओर से दरगाह हजरत ख्वाजा मुहम्मद नबी रजा शाह अलमारुफ दादा मियां में 10 वीं और 12 वीं में पास हुए बच्चों को सम्मानित किया गया। बोर्ड परीक्षा के मेधावियों को सम्मान में आकर्षक तोहफे दिए गए। हाईस्कूल में अयान खान, नुसरा अंसारी, मो. जायद कुरैशी, मो. निहाल, मो. अजीम, यश कुमार, मो. जुनैद, सौरभ कुमार, अंजली जयसवाल, मुजम्मलि, शाहनवाज खान, अफलाज कुरैशी एवं 12 वीं में हसन रजा, मो. अफजल और अरीबा खातून को सम्मानित किया गया। मेधावी बच्चों को मेजर दानिश फारुकी और प्रशासनिक अधिकारी शाहजहां ने पुरस्कृत किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...