गुड़गांव, अप्रैल 10 -- गुरुग्राम। गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) ने हीरो होंडा चौक से द्वारका एक्सप्रेस वे को जोड़ रही मुख्य सड़क पर गांव बसई स्थित दादा भईया चौक को बेहतर बनाने की योजना बनाई है। इस चौराहे के चारों तरफ स्लिप रोड तैयार करने की संभावनाओं को तलाशा जाएगा। चौराहे पर यातायात को और कैसे सुगम बनाया जा सकता है, इसकी योजना तैयार की जाएगी। ऐसे में इस चौराहे के आसपास सरकारी जमीन की पैमाइश करवाने का फैसला लिया है। द्वारका एक्सप्रेस वे से जुड़ने के बाद इस चौराहे पर यातायात बढ़ गया है। फिलहाल इस चौराहे पर जीएमडीए ने अस्थायी यातायात सिग्नल लगाए हुए हैं, जिससे यातायात को कंट्रोल किया जाता है। सुबह और शाम के समय इस चौराहे को पार करने में 10 मिनट का समय लग जाता है। इसको देखते हुए जीएमडीए ने इस चौराहे को रि-डिजाइन करने की योजना बन...