मुजफ्फरपुर, जून 15 -- साहेबगंज। गंडक दियारा के हुस्सेपुर पचरुखिया में गगनदेव राय और उनके पोते मनीष कुमार पर रॉड से हमला किया गया। मामले को लेकर मनीष कुमार ने थाना में शिकायत दर्ज कराई है। इसमें मुखिया पति जितेंद्र राय, अखिलेश राय, मुखिया पुत्र संदीप कुमार समेत दस अज्ञात को आरोपित किया है। उसने पुलिस को बताया कि पचरुखिया बांध पर आरोपितों ने कनपटी पर कट्टा सटा कर रंगदारी में पांच लाख रुपये मांगी। नहीं देने पर अंजाम बुरा होने की धमकी दी। रामलीला गाछी से घर लौटते समय उसके दादा गगनदेव राय को फरसा के वार से जख्मी कर दिया गया। सूचना पर पुलिस पहुंची तो सभी आरोपित भाग खड़े हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...