बेगुसराय, नवम्बर 1 -- बीहट, निज संवाददाता। बीहट नगर परिषद के वार्ड नं. 6 स्थित हाजीपुर चौधरी मुहल्ले के लोग शनिवार को शोक में डूबे रहे। दादा और पोते की एक साथ अर्थी निकलने से मुहल्ले के हर किसी की आँखें नम थीं। हाजीपुर चौधरी टोला निवासी 72 वर्षीय रामयतन चौधरी की मौत इलाज के दौरान पटना में शुक्रवार की सुबह होने के बाद पटना में ही रह रहा उनका 24 वर्षीय पोता दिव्यांशु उर्फ बिहारी अपने दादा का शव लेने बाइक से अस्पताल जा रहा था। उसी दौरान पटना में ही सड़क दुर्घटना में ही उसकी भी मौत हो गई। दादा और पोते की मौत की खबर एक साथ मिलने से हाजीपुर के चौधरी मुहल्ले में कोहराम मच गया। दादा तथा पोते का दोनों क शव तकरीबन छह घंटे के अंतराल में आने के बाद जब दोनों दादा-पोते की अर्थी अंत्येष्टि के लिए सिमरिया ले जाया जाने लगा तो पूरे मोहल्ले में शोक की लहर दौ...