बक्सर, नवम्बर 20 -- थाना क्षेत्र के एक गांव में बीते मंगलवार की सुबह घटी घटना पीड़िता ने दादा सहित कुल तीन लोगों पर दर्ज करवाया केस कृष्णाब्रह्म, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के एक गांव में एक पोती द्वारा अपने ही दादा पर मारपीट व छेड़खानी करने का आरोप लगायी है। बीते मंगलवार की सुबह घटी घटना में वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई है। बाद में उसका इलाज डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल में करवाया गया। मामले को लेकर पीड़िता ने स्थानीय थाना में लिखित तहरीर देकर अपने दादा सहित कुल तीन लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करवायी है। फिलहाल, केस दर्ज कर पुलिस घटना की जांच शुरू कर दी है। थाने में दिए आवेदन के अनुसार घटना के समय पीड़िता अपने घर पर खाना बना रही थी, तभी उसके दादा वहां अचानक पहुंचे और उसका हाथ पकड़ कर कमरे की तरफ ले जाने लगे। इसपर किसी अनहोनी की आशंका ...