रामपुर, अप्रैल 15 -- ब्रिटिश राज में 15 गन सेल्यूटेड रियासत रामपुर के पास कोई हवाई जहाज नहीं था, लेकिन तत्कालीन नवाब रजा अली खां 1942 में ही यहां नागरिक उड्डयन कानून लागू कर दिया था। दादा द्वारा लागू किए गए कानून के 84 साल बीतने के बाद अब उनके पोते, यानी नवाब काजिम अली खां पॉयलट बन गए हैं। उनका प्रशिक्षण काल पूरा हो चुका है, अब वह हवाई जहाज उड़ाएंगे। मालूम हो कि सात फरवरी 1942 के रामपुर स्टेट गजट में तत्कालीन शासक नवाब रजा अली खां ने नागरिक उड्डयन कानून को मंजूरी दी, जबकि रियासत इससे एक वर्ष पूर्व 1941 में ही हवाई जहाज संबंधी नियम कानून बना चुकी थी। हालांकि, वर्तमान में भारतीय वायुयान अधिनियम 2024 भारतीय संसद का एक अधिनियम है। यह अधिनियम विमान के डिजाइन, निर्माण, रखरखाव, कब्जे, उपयोग, संचालन, निर्यात और आयात के विनियमन और नियंत्रण तथा उससे...