बोकारो, अप्रैल 27 -- बोकारो। सरस्वती विद्या मंदिर 3 सी में शनिवार को दादा-दादी, नाना-नानी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का उद्घाटन चास कॉलेज के पूर्व प्राचार्य पीएल बर्नवाल, सचिव राजकुमार सिंह, कोषाध्यक्ष स्वाति श्री व प्राचार्य संजीव कुमार ने दीप प्रज्वलन कर किया। छात्र-छात्राओं ने अपने दादा-दादी, नाना-नानी को तिलक लगाकर, माला पहनाकर व आरती उतार कर सम्मानित किया। छात्र-छात्राओं ने स्वागत गीत सह नृत्य प्रस्तुत किया। प्राचार्य ने कहा भारतीय परिवेश में पारिवारिक संस्कृति व मूल्यों का क्षरण तेजी से हो रहा है। एकल परिवार व एक ही संतान रखने की प्रवृत्ति के कारण पारिवारिक रिश्ते चाचा-चाची, मामा-मामी, फुआ-फूफा, मौसा-मौसी आनेवाली पीढ़ी को खोजने से भी नहीं मिलेगा। समाज को चाहिए कि इन विषयों पर चिंतन करें व अपनी संतान को रिश्तों के महत्व,...