अल्मोड़ा, सितम्बर 9 -- अल्मोड़ा। बाड़ेछीना में दादा के साथ रह रहा पोता एकाएक लापता हो गया है। धौलछीना पुलिस के मुताबिक एक बुजुर्ग ने तहरीर दी है। कहना है कि उनका 16 साल का पोता चनोली में उनके साथ रहता था। छह सितम्बर रात से वह लापता है। तमाम जगह ढूंढखोज के बाद भी पोते का कोई सुराग नहीं लग पाया है। उन्होंने पुलिस से पोते को तलाशने की गुहार लगाई है। पुलिस का कहना है कि गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...