नोएडा, दिसम्बर 30 -- ग्रेटर नोएडा। दादरी आर्य प्रतिनिधि सभा ने नोएडा सेक्टर-37 से दादरी रूट पर डबल डेकर बस चलाने की मांग की है। संगठन के जिला उपाध्यक्ष डॉ आनंद आर्य ने बताया कि उन्होंने पूर्व में नोएडा एआरएम से दादरी रूट पर डबल डेकर बस चलाने की मांग की थी। प्रतिनिधि सभा की मांग पर एआरएम ने इस रूट का सर्वे कराने का आश्वासन दिया है। उम्मीद है कि रूट पर जल्द बस चलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...