नोएडा, मई 12 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। दादरी के मेवातियान मोहल्ले में सोमवार को राजकीय इंटर कॉलेज का लोकार्पण किया गया। दादरी के विधायक तेजपाल नागर ने इसका लोकार्पण किया। पहले दिन कक्षा पांच और छठी में दाखिले हुए। शिक्षकों की कमी के कारण अभी विद्यालय में एक प्रधानाचार्य और दो शिक्षक ही तैनात हैं। इनके द्वारा छात्रों के दाखिले लिए जा रहे हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक की ओर से शासन को पद सृजन करने के लिए पत्र भी लिखा गया है। कॉलेज के लोकार्पण के बाद दादरी विधायक तेजपाल नागर ने कहा कि शिक्षा छात्रों के जीवन में अधिक महत्व रखती है। बच्चों के ऊपर ही राष्ट्रीय का भविष्य टिका हुआ है। प्रदेश सरकार ने राजकीय इंटर कॉलेज का निर्माण कराकर सबका साथ सबका विकास का नारा साकार किया है। धर्म जाति का भेदभाव नहीं रखना चाहिए। शिक्षक विधायक श्रीचंद शर्मा ने कह...