मिर्जापुर, दिसम्बर 26 -- मिर्जापुर, संवाददाता। लालगंज ब्लाक के दादरपट्टी गांव में पक्की सड़क का निर्माण नहीं कराया गया है। इससे ग्रामीणों को आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों ने पक्की सड़क बनवाने की डीएम पवन कुमार गंगवार से मांग की है। दादरपट्टी गांव के लोगों को मुख्य सड़क से घर तक पहुंचने के लिए पगडंडी से आना-जाना पड़ता है। लगभग एक किमी लंबी सड़क पर कुछ दिनों पहले मिट्टी डाल कर छोड़ दिया गया। लिंक मार्ग को पिच नहीं कराया गया। इससे बारिश होने पर ग्रामीणों को घर तक आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। सबसे अधिक बच्चों और बुजुर्गों को होती है। बारिश के दिनों में यदि गांव का कोई व्यक्ति गंभीर रूप से बीमार हो जाए या गर्भवती महिला को अस्पताल ले जाना है तो गांव में एंबुलेंस भी नहीं पहुंच पाती है। ग्रामीणों ने पक्क...