जमुई, जून 30 -- झाझा,निज संवाददाता मेनलाइन के झाझा-किऊल रेलखंड पर झाझा से करीब आठ किमी दूर दादपुर हॉल्ट के समीप एक वृद्ध का शव मिलने की सूचना है। हॉल्ट और समीप की एक पुलिया के बीच मिले शव की पहचान मृतकों के परिजनों ने लक्ष्मीपुर थाना के दिग्घी निवासी छेदी चौधरी (62) के रूप में बताई है। परिजन इसे ट्रेन से कटकर मौत की बजाय हत्या की आशंका जताते मिल रहे हैं। साथ ही इसके पीछे बीते दिनों गांव के ही एक परिवार के साथ हुए विवाद को वजह बताया।मृतक की बेटी खुशबू कुमारी के अनुसार उसके पिता गांव में सुबह खेत की ओर टहलने निकला करते थे। बताया कि उसी तरह शनिवार की सुबह भी वे टहलने निकले थे किंतु फिर रविवार के दिन में दादपुर हॉल्ट के पास उनकी लाश देखे जाने की खबर मिली थी। लाश मिलने की सूचना पर समाजसेवी गौरव सिंह राठौड़ व मृतक के एक रिश्तेदार रविंद्र चौधरी भ...