बदायूं, सितम्बर 24 -- दातागंज के भाजपा विधायक राजीव कुमार सिंहने नगर में भ्रमण के दौरान व्यापारियों से मिलकर संवाद किया और उनकी समस्याओं को सुना। उन्होंने नवरात्रि महोत्सव की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जिस प्रकार जीएसटी रिफोर्मस का मार्ग प्रशस्त किया है। वह वास्तव में हर परिवार के लिए बहुत बड़ी राहत देने वाला है। जीएसटी की दरों में भारी कमी होने के कारण आवश्यक वस्तुएं व अन्य सामानों का सस्ता होने से प्रत्येक परिवार को भारी बचत होगी। संवाद के दौरान व्यापारियों ने इस जीएसटी उपहार को देने के लिए विधायक के साथ मोदी जी के समर्थन में नारे भी लगाए। इस अवसर पर अनूप गुप्ता, दिनेश चंद्र गुप्ता, राजन गुप्ता, बुलबुल गुप्ता, देवनारायण कश्यप, देवेश तोमर, हिमालय गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...