बदायूं, अक्टूबर 6 -- राष्ट्रीय सेवक संघ के सौ वर्ष पूरे होने पर रविवार को नगर में स्वंय सेवकों ने पथ संचलन निकाला। मुख्य कार्यक्रम में ब्लॉक मुख्यालय के सामने आयोजित किया गया। पथ संचलन के दौरान स्वंय सेवक पूर्ण गणवेश में उपस्थित रहे। पथ संचलन की अग्रिम पंक्ति में भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता,असित गुप्ता, सत्यपाल गुप्ता, दिनेश शामिल थे। राष्ट्रीय स्वयंसेवकों का पथ संचलन रोडवेज होते हुए कोतवाली के सामने मोहल्ला बुध बाजार, मोहल्ला सदर बाजार, शुक्र बाजार, अरेला, मोहल्ला सड़क सहित प्रमुख सभी मार्गों से होकर निकला। नगरपालिका अध्यक्ष नैना गुप्ता द्वारा पथ संचलन मार्ग पर चूना डलवाया गया। व्यापारियों व नगरवासियों ने पथ संचलन का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। स्वागत करने वालों में क्षेत्रीय विधायक राजीव कुमार सिंह बब्बू भैया, शिप्रा पाठक, शैलेश...