प्रयागराज, जनवरी 15 -- उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र (एनसीजेडसीसी) में चल रहे नाद ब्रह्म शिल्प मेला के अंतर्गत मकर संक्रांति पर विशेष सांस्कृतिक संध्या आयोजित हुई। संध्या का आकर्षण युवा शास्त्रीय गायक विवेक विशाल ने संत कबीर की वाणी से श्रोताओं को जोड़ा। उन्होंने 'दाग कहा से लागल चुनर में', 'हमन है इश्क मस्ताना', 'कछु लेना न देना मगन रहना', 'मन लागो मेरो यार फकीरी में' व 'हंसा ये पिंजरा नहीं तेरा' प्रस्तुति से समां बांधा। भजन गायक ऋषि मिश्र ने भी भावपूर्ण प्रस्तुति की। गायक ने 'साधो ऐसा ही गुरु भावे', 'कृपा सरोवर कमल मनोहर' और 'अच्युतम केशवं कृष्ण दामोदरम्' जैसे भजनों की मनमोहक प्रस्तुति की। राहुल पांडेय के लोकगीतों अंगना में निमिया लगाइब, लागल संगम अस्ननवा व जब निकई समइया न जाना की प्रस्तुति को श्रोताओं की खूब सराहना मिली। दूसरे स...