वाराणसी, नवम्बर 29 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। एसटीएफ लखनऊ की ओर से कफ सिरप तस्करी में शामिल सिकरौल (कैंट, वाराणसी) की वरुणा विहार कॉलोनी निवासी अमित सिंह टाटा की गिरफ्तारी के बाद अब अन्य फर्म संचालकों पर भी तलवार लटक रही है। फिलहाल अमित की गिरफ्तारी लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाने में एक साल पहले दर्ज मुकदमे में की गई है। इसके अलावा हाल में कोतवाली थाने में 40 फर्म संचालकों के खिलाफ केस दर्ज है। इसमें अमित के पिता की फर्म भी है। शेष 39 फर्म संचालकों की गिरफ्तारी भी हो सकती है। अमित सिंह टाटा ने एसटीएफ की पूछताछ में बताया है कि किस तरह से सरगना शुभम जायसवाल ने उससे पैसे लगवाकर चार गुना से अधिक का लाभ दिलाया। इसी तरह अन्य फर्मों के जरिये भी न केवल शुभम, बल्कि उनके संचालकों ने भी मोटी कमाई की। कफ सिरप की तस्करी में अमित सिंह टाटा की गिरफ्त...