फतेहपुर, नवम्बर 22 -- फतेहपुर। मेडिकल कालेज में क्रय अधिकारी के रुप में तैनात डा.नरेश विशाल पर कार्रवाई का शिकंजा कसता जा रहा है। एक समाजसेवी द्वारा शासन से की गई शिकायत पर अपर निदेशक में सीएमएस से प्रकरण की जांच कर जांच रिपोर्ट मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं। बता दें कि युवा विकास समिति के अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र मिश्रा ने मुख्यमंत्री समेत विभागीय आलाधिकारियों से शिकायत की थी कि मूल रुप से जिला अस्पताल में तैनात रहे डा. नरेश विशाल वर्तमान में मेडिकल कालेज में क्रय अधिकारी के रुप में तैनात है। वह जिला अस्पताल में तैनाती के दौरान मरीजों को उगाही करते थे, जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था। मामले में कार्रवाई के बाद उनका तबादला हो गया लेकिन वह पूर्व में तैनात प्राचार्य से मिल कर खुद को मेडिकल कालेज से सम्बद्ध करा लिया और खरीद फरोख्त समेत अहम पदों पर...