बिहारशरीफ, अक्टूबर 8 -- पावापुरी। गिरियक अंचल में एक ही जमीन के दो अलग-अलग दाखिल-खारिज मामले को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। चोरसुआ निवासी प्रतिमा रानी ने रिश्वत लेकर गलत तरीके से एक मामले को खारिज करने और दूसरे को स्वीकृति देने का आरोप लगाते हुए वरीय अधिकारियों से शिकायत की है। इस प्रक्रिया पर आपत्ति जताते हुए इसे नियम विरुद्ध बताया है और पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...