हजारीबाग, फरवरी 14 -- केरेडारी, प्रतिनिधि। राज्य सरकार द्वारा घोषित कार्यक्रम के तहत केरेडारी अंचल कार्यालय में गुरुवार को अंचल अधिकारी राम रतन कुमार वर्णवाल ने विशेष दाखिल खारिज शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें दाखिल खारिज सेक्शन म्यूटेशन से संबंधित मामलों की जानकारी सीओ रामरतन कुमार वर्णवाल ने मौजूद लोगों को विस्तार पूर्वक दिया। सीओ ने उपस्थित राजस्व निरीक्षक उप निरीक्षक अंचल कर्मियों और आम अवाम को बताया कि वर्ष 2015/16 के अंचल अर्थात जमीन से संबंधित सभी मामलों का निष्पादन और रेकॉर्डेड प्रक्रिया ऑन लाइन पद्धति से की जा रही है। जिसमें बहुत ऐसे मामले हैं जिनका ऑन लाइन पद्धति के तहत जमीन संबंधित दस्तावेज अपडेट नहीं हो पाया है। शिविर में 70 मामले का निष्पादन किया गया। केरेडारी पी 3 जमीन दाखिल खारिज शिविर में उपस्थित पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि ग...