पौड़ी, जून 13 -- राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, थलीसैंण ने बीए और बीएससी के पहले साल में प्रवेश के लिए प्रचार अभियान चलाया। महाविद्यालय के शिक्षकों ने विभिन्न ग्राम सभाओं में जाकर संभावित विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों से संवाद कर उन्हें प्रवेश प्रक्रिया की जानकारी दी। संपर्क अभियान के तहत डॉ. छाया सिंह और डॉ. जूली ने नगर पंचायत थलीसैंण, डॉ. विक्रम रौतेला एवं डॉ. जया कृष्ण ने ग्राम जखोला, डॉ. विवेक रावत एवं डॉ. विकास प्रताप सिंह ने ब्यासी, कुनैथ और बगवाड़ी, डॉ. नीरज असवाल एवं डॉ. प्रमिला चौहान ने गंगाऊं और हंस्यूड़ी, जबकि डॉ. अतुल सिंह, डॉ. अजय कुमार एवं डॉ. भुवन मेलकानी ने मुसेटी और डॉ. प्रदीप कुमार एवं डॉ. धर्मेन्द्र सिंह ने कैन्यूर में संपर्क किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...