फरीदाबाद, अगस्त 25 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। इंजीनियर से एमबीबीएस में दाखिला कराने के नाम पर 5 लाख 70 हजार रुपये ठगने के मामले में सेक्टर-8 थाना पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। सेक्टर-8 स्थित गांव सीही निवासी इंजीनियर रजत ने बताया कि वह गांव कुरेशीपुर फरीदाबाद निवासी रमन को पिछले काफी साल से जानता है। उसकी 30 अप्रैल 2025 को उसके दोस्त विरेंद्र सैनी निवासी यमुनानगर के बेटे का एमबीबीएस में किसी भी मेडिकल कॉलेज में दाखिला कराने के लिए बातचीत हुई। पैसे के लेन-देन को लेकर भी सबकुछ तय हो गया। इसके बाद उसने उसे 5 लाख 70 हजार रुपये दे दिए। इस मामले में उसके दोस्त जसबीर निवासी बुराड़ी दिल्ली व सज्जन सिंह निवासी भी शामिल है। अब न तो उसके दोस्त के बेटे का दाखिला हुआ और न ही वह लोग उसका पैसा वापिस कर रहे हैं। पैसा मांगने पर वह उसे जान से...