लखनऊ, नवम्बर 4 -- दक्षिण भारत के एक नामचीन इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन का झांसा देकर एक महिला जालसाज ने इंस्ट्राग्राम के जरिए बात कर छात्रा से चार लाख रुपये की ठगी कर ली। रुपये ट्रांसफर होने के बाद जालसाज महिला का नंबर बंद हो गया। ठगी का पता चलने पर पीड़िता ने मुकदमा दर्ज कराया है। पीजीआई के वृंदावन योजना जोडियक अपार्टमेंट निवासी प्रियंका त्रिपाठी के मुताबिक 20 अगस्त 2025 की शाम कैंपस कनेक्ट नाम की संस्था से उनके पास एक फोन आया। फोन करने वाली युवती ने ऋतु जैन के रूप में खुद का परिचय दिया। उसके बाद उसने साउथ के इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश दिलाने का आश्वासन दिया। पीड़ित ने चार लाख रुपये आरटीजीएस से अरुण तिवारी नाम के खाते में ट्रांसफर कर दिए। राशि ट्रांसफर होने के बाद ऋतु जैन का मोबाइल बंद हो गया। तब पता चला कि उसके साथ ठगी हो गई। पीड़िता...