लातेहार, नवम्बर 15 -- महुआडांड़, प्रतिनिधि। संत जोसेफ चर्च परिसर के संत तेरेसा में दाक्षिण भिखारिएट काथलिक युवा संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी को लेकर युवा पारिष समिति हॉपमैन के सदस्यों द्वारा 14 से 16 नम्बर तक तीन दिवसीय सम्मेलन किया गया। जिसमें छेछाड़ी के करीब पांच सौ से अधिक युवक -युवतियों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में चर्च और आज के युवा के नाम में छेछाड़ी घाटी के युवओ को आर्थिक, सामाजिक तथा सेवा भावना के क्षेत्र में जागरूक और सशक्त बनाना है। कार्यक्रम की शुरुआत फॉ सुरेश, फॉ दिलीप, फॉ रौशन, फॉ अरोक्य, सिस्टर सुनिता ने भाग लिया। चण्डीगढ़ से आये सौरभ कुल्लू मुख्य वक्ता आदिनिवास मिडिया के माध्यम से आदिवासी और कैथोलिक धर्म पर अपने संबोधन में युवा समाज को प्ररेणा की बात बताई। वहीं कार्यक्रम मे लकवे के प्रारंभिक चरण में देखभाल और उपचार ...