नई दिल्ली, नवम्बर 6 -- भगोड़े गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम की मां के स्वामित्व वाली चार जमीनें, जिनकी कुल कीमत लगभग 20 लाख रुपये है, हाल ही में हुई सरकारी नीलामी में कोई प्रतिक्रिया न मिलने के कारण नहीं बिक पाईं। एक अधिकारी ने बताया कि तस्कर और विदेशी मुद्रा हेरफेर (जब्ती और संपत्ति) अधिनियम प्राधिकरण द्वारा महाराष्ट्र के रत्नागिरी जिले के खेड़ इलाके में स्थित इन संपत्तियों को बेचने का यह 5वां प्रयास था। जमीन के इन टुकड़ों का आधार मूल्य निर्धारित करने के लिए इनकी कीमत क्रमशः 2.33 लाख रुपये, 9.41 लाख रुपये, 8.08 लाख रुपये और 15,000 रुपये आंकी गई थी। अधिकारी ने बताया कि नीलामी 4 नवंबर को हुई थी, लेकिन इसमें कोई भागीदार नहीं था। उन्होंने कहा कि प्राधिकरण अब नीलामी के जरिए इन संपत्तियों को बेचने का एक और प्रयास करेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...