औरंगाबाद, अगस्त 7 -- एक 24 वर्षीय युवक के लापता हो जाने का मामला सामने आया है। युवक की पहचान लसड़ा गांव खुदवां थाना क्षेत्र निवासी प्रदीप यादव के पुत्र रजित कुमार के रूप में हुई है। वह दाउदनगर थाना क्षेत्र के पसवां गांव में अपने मामा के घर रहकर पढ़ाई कर रहा था। इस संबंध में युवक के ममेरे भाई बिंदु कुमार द्वारा थाना में लिखित आवेदन दिया गया है। आवेदन में उल्लेख है कि मंगलवार को करीब एक बजे रजित कुमार घर से यह कहकर निकला कि वह दाउदनगर जा रहा है लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटा। परिजनों द्वारा बार-बार फोन करने पर भी संपर्क नहीं हो सका। उसका फोन बंद आ रहा है। परिजनों ने युवक की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...