औरंगाबाद, अगस्त 14 -- दाउदनगर, संवाद सूत्र। दाउदनगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए 105 लीटर देसी महुआ शराब बरामद की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, नन्नू बीघा से शमशेर नगर की ओर एक बाइक सवार शराब लेकर जा रहा था। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने पूर्व से ही घेराबंदी कर दी, लेकिन पुलिस को देखते ही बाइक सवार मौके से भागने में सफल रहा। पुलिस ने उसकी बाइक और उस पर लदी 105 लीटर देसी महुआ शराब जप्त कर थाना लाया, जहां आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। यह कार्रवाई एलटीएफ दाउदनगर की टीम ने की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...