औरंगाबाद, मई 26 -- दाउदनगर, संवाद सूत्र। दाउदनगर नगर परिषद क्षेत्र एवं सहित आस-पास के ग्रामीण इलाकों में श्रद्धा और आस्था के साथ वट सावित्री व्रत मनाया गया। सुहागिन महिलाओं ने वट वृक्ष की पूजा कर अपने पति की दीर्घायु और वैवाहिक सुख-समृद्धि की कामना की। परंपरागत रीति-रिवाजों के तहत उन्होंने दिन भर निर्जला उपवास रखा और पूजा-अर्चना के दौरान वट वृक्ष की परिक्रमा करते हुए धागा लपेटा। सुबह से ही व्रत को लेकर महिलाओं में विशेष उत्साह देखा गया। विधिवत पूजन के पश्चात उन्होंने सावित्री-सत्यवान की कथा सुनी और अपने सुहाग की रक्षा के लिए कामना की। मान्यता है कि सत्यवान को पुनर्जीवित कराने के लिए सावित्री ने कठोर तपस्या की थी तभी से इस व्रत को सुहागिनों द्वारा विशेष रूप से मनाया जाता है। इस अवसर पर विभिन्न मंदिरों और सार्वजनिक स्थलों पर भी पूजा-अर्चना ...