औरंगाबाद, नवम्बर 28 -- दाउदनगर में बिजली विभाग की टीम द्वारा चलाए गए विशेष जांच अभियान के दौरान बिजली चोरी का एक मामला सामने आया है। कनीय विद्युत अभियंता मनोज कुमार सिंह की पहल पर थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जांच टीम ने गया रोड स्थित टीचर ट्रेनिंग स्कूल के दक्षिण दिशा में एक उपभोक्ता के घर का निरीक्षण किया, जहां मीटर को बायपास कर घरेलू उपकरणों का उपयोग किया जा रहा था। निरीक्षण में कुल 668 वाट का अवैध भार पाया गया, जिससे विभाग को लगभग 22 हजार रुपये से अधिक की राजस्व क्षति होने का अनुमान लगाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...