औरंगाबाद, अक्टूबर 14 -- दाउदनगर अनुमंडल क्षेत्र में नामांकन प्रक्रिया की शुरुआत तो हो गई लेकिन पहले दिन किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया। दिन भर दाउदनगर अनुमंडल कार्यालय परिसर में प्रशासनिक हलचल तो रही पर नामांकन कक्ष खाली ही नजर आया। निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ अमित राजन और ओबरा विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी सह डीसीएलआर प्रणव कुमार अपने-अपने कक्ष में अभ्यर्थियों के आने की प्रतीक्षा करते रहे, मगर कोई उम्मीदवार नामांकन के लिए नहीं पहुंचा। अनुमंडल कार्यालय परिसर में सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर प्रशासन पूरी तरह सजग दिखा। प्रवेश द्वार पर बैरिकेटिंग की गई थी और पुलिस बल की तैनाती रही। एनएच-139 स्थित अनुमंडल कार्यालय मोड़ और संसा रोड पर ड्रॉप गेट बनाए गए हैं। नामांकन अवधि के दौरान हसपुरा से दाउदनगर तक सामान्य वाहनों के...