औरंगाबाद, जुलाई 19 -- दाउदनगर, संवाद सूत्र। दाउदनगर बाजार स्थित कसेरा टोली रोड में जेनरेटर प्वाइंट से जुड़े बिजली तार की चोरी की घटना सामने आई है। यह जेनरेटर स्थानीय निवासी ललन प्रसाद द्वारा संचालित किया जाता है, जो नगर परिषद में बिजली मिस्त्री के रूप में कार्यरत हैं। वे निजी स्तर पर सब्जी मंडी और आस-पास के दुकानों को जेनरेटर से बिजली मुहैया कराते हैं। ललन प्रसाद ने बताया कि वे पिछले 10 वर्षों से इस कार्य में लगे हैं और इस व्यवस्था से शाम के समय ठेला चालक, सब्जी विक्रेता, चाय एवं बादाम बेचने जैसे छोटे व्यवसायियों को प्रकाश मिलता रहा है। अज्ञात चोरों ने कसेरा टोली पुल से लेकर सब्जी बाजार के मुहान तक लगे मुख्य तार को काटकर चुरा लिया। सुबह 7 बजे जब वे सब्जी खरीदने मंडी पहुंचे तो देखा कि उनका कनेक्शन तार पूरी तरह से काटा हुआ था। उन्होंने आशंक...