औरंगाबाद, नवम्बर 7 -- ठंड की दस्तक हो चुकी है वहीं राजनीतिक तापमान चरम पर है। दाउदनगर अनुमंडल में दो विधानसभा क्षेत्र हैं। इनमें ओबरा सबसे चर्चित क्षेत्र वहीं गोह का भी समीकरण ओबरा विधान सभा से मिलता जुलता है। प्रत्याशी दोहरी लड़ाई लड़ रहे हैं। मतदाताओं को लुभाने के अलावा पार्टी-गठबंधन को एक साथ समेटने-सहेजने की जुगत भी करनी पड़ रही है। ओबरा विधानसभा से 18 लड़ाकों वाली इस सीट वहीं गोह विधानसभा सीट पर 11 उम्मीदवार मैदान में हैं। एक तरफ तीन बार विधायक रह चुके रणविजय शर्मा हैं तो दूसरी तरफ पहली बार विधानसभा का चुनाव लड़ रहे महागठबंधन समर्थित राजद उम्मीदवार अमरेंद्र कुशवाहा हैं। ओबरा विधानसभा की स्थिति एक तरफ पूर्व केंद्रीय मंत्री कान्ति सिंह के बेटा हैं जो 2020 के चुनाव में पहली बार विधायक बने। एनडीए समर्थित लोजपा से प्रकाश चन्द्र हैं जो साम...