औरंगाबाद, अगस्त 28 -- दाउदनगर अनुमंडल मुख्यालय में विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी गणेश चतुर्थी की धूम मची है। शहर में तीन जगहों पर गणेश पूजा का आयोजन किया गया है। जय बजरंग गणपति पूजा समिति, सब्जी बाजार, बाबा बिहारी दास के संगत, श्री श्री गणेश पूजा समिति शुक बाजार, तथा पालिका रोड स्थित डॉ बीके प्रसाद के सामने एकता संघ गणेश पूजा समिति द्वारा आकर्षक पंडाल का निर्माण कर गणेश प्रतिमा रखी गई है। 27 अगस्त से लेकर 4 सितंबर तक आठ दिवसीय गणेश महोत्सव का आयोजन किया गया है। समिति से जुड़े लोगों के अनुसार 26 अगस्त को भव्य कलश यात्रा के साथ सोन नदी से वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलश में जल भरे जाने के बाद प्रतिमा स्थल पर उसे स्थापित कर पूजा-अर्चना की गई। बुधवार की शाम पट खुलते ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। संध्या समय आरती का भी आयोजन किया जाता है। 4 सि...