औरंगाबाद, दिसम्बर 3 -- विश्व विकलांगता दिवस के अवसर पर दाउदनगर प्रखंड परिसर में दिव्यांगजन द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें बीडीओ जफर इमाम मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान दिव्यांग संघ की ओर से प्रखंड विकास पदाधिकारी के समक्ष पांच सूत्री मांगें पेश की गईं। दिव्यांग प्रतिनिधियों ने मांग की कि प्रत्येक पंचायत में दिव्यांगों के लिए शिविर लगाया जाए, प्रखंड कार्यालय में दिव्यांगजन हेतु अलग काउंटर की व्यवस्था हो, अंत्योदय योजना का कार्ड उपलब्ध कराया जाए ताकि पात्र दिव्यांगों को 35 किलोग्राम राशन मिल सके, साथ ही विभिन्न योजनाओं इंदिरा आवास, राशन कार्ड एवं दिव्यांग पेंशन का लाभ सरलता से मिल सके। उन्होंने यह भी कहा कि दिव्यांग किसी समस्या को लेकर कार्यालय पहुंचते हैं तो उसका त्वरित और सहज समाधान होना चाहिए। क...