औरंगाबाद, जून 10 -- दाउदनगर,संवाद सूत्र। प्रखंड स्तरीय कार्यक्रम कार्यन्वयन समिति, दाउदनगर 20 सूत्री के अध्यक्ष दीपक पटेल और उपाध्यक्ष श्याम कुमार पाठक ने मंगलवार को दाउदनगर पीएचसी की औचक जांच की। इस मौके पर 20 सूत्री समिति के सदस्य रंजीत शर्मा, शशि कुमार और यमुना सिंह एवं बीसीएम अमृता कुमारी भी उपस्थित थे। जांच के दौरान दाउदनगर पीएचसी में मरीजों के उपयोग में आने वाले बेड, चादर, और गंदगी युक्त खून के निशान पाए गए। अस्पताल की साफ-सफाई की स्थिति पर गंभीर चिंता व्यक्त की गई। अध्यक्ष दीपक पटेल ने कहा कि हॉस्पिटल में साफ-सफाई सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा है लेकिन यहां सिर्फ खाना-पूर्ति के तौर पर किया जा रहा है। उपाध्यक्ष श्याम कुमार पाठक ने कहा कि यह संक्रमण का समय है और बिहार सरकार स्वास्थ्य केंद्रों के लिए पर्याप्त मात्रा में साफ-सफाई के सामान जैस...